December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भारतीय जनता युवा मोर्चा काशीपुर जिले के एक बार फिर जिला महामंत्री बने प्रशान्त पण्डित

Spread the love

ख़बर प्रवाह (13 अप्रैल, 2023)

भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कद्दावर युवा नेताओं में शुमार प्रशांत पंडित को एक बार फिर से भारतीय जनता युवा मोर्चा के काशीपुर जिला महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। इससे मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों के साथ ही समस्त कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्हें अपेक्षा है कि इससे संगठन और ऊर्जावान होगा। उधर, प्रशांत पंडित ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए हुंकार भरी कि आगामी निकाय और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए वे मोर्चा के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भरपूर मेहनत करते हुए उन्हें विजयश्री दिलाने में कतई पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति केन्द्र व राज्य सरकार की जनहितकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।