ख़बर प्रवाह (05 अप्रैल, 2023)
कुमाऊ प्रसिद्ध ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज काशीपुर के फिल्म क्लब द्वारा आज अपनी पहली फिल्म मिस्टेक को रिलीज किया गया कार्यक्रम के दौरान काशीपुर से भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की साथ ही फिल्म के सभी किरदारों एवं कॉलेज प्रबंधन को बधाई का पात्र बताते हुए आगे भी इसी प्रकार का अच्छा कार्य करने की बात कही । वही कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा और डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा जी ने भी बच्चों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस फिल्म में तृषा – शिया सिंह, मेघा – आशी सिंह, आदि – आर्यन यादव, सिया – प्रियंका उप्रेती, आद्या – रिया सिंह, विधि – कविता सुयाल, राज – आदित्य शर्मा, विक्की – जतिन चावला, गार्ड – करण रावत, शिक्षिकाएं – श्रृंखला बंगारी, अनुश्री भारद्वाज, निर्देशक: अनुश्री भारद्वाज और मानिक गुप्ता, वीडियो एडिटर – संदीप कुमार, छायाकार – माणिक गुप्ता, लेखिका – अनुश्री भारद्वाज। इस फिल्म रिलीज कार्यक्रम के अवसर पर कॉलेज सेक्रेटरी शिवानी मेहरोत्रा जी, इंस्टीट्यूशनल हैड प्रतिमा सिंह जी, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल जी, हेड ऑफ ऑल डिपार्टमेंट शीतल सुब्बा जी, अध्यापक गण और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।