December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आप नेता को सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने हिरासत में लेकर किया मुकदमा दर्ज, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (05 अप्रैल, 2023)

आम आदमी पार्टी से जुड़े राष्ट्रीय नेताओं से लेकर स्थानीय स्तर के नेताओं पर मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर शराब मामले में शिकंजा कसने के मामले को अभी कुछ ही समय बीता था कि उत्तराखंड के काशीपुर में भी आम आदमी पार्टी के नेता के द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधी टिप्पणी करने के बाद हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर काशीपुर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के नेता मयंक शर्मा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार देर रात उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी। हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया और हिंदूवादी नेता गगन कांबोज ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि शहर में कुछ दिन पूर्व एक ध्वज यात्रा बागेश्वर धाम के समर्थन में निकाली गयी थी। उस यात्रा को लेकर मयंक शर्मा ने धर्म और उनके आराध्य के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली थी। जिससे हिंदू समाज आहत हुआ है। इससे उस रैली में मौजूद काशीपुर के सभी गणमान्य लोगों का भी अपमान हुआ है। वीडियो में कही गई बातों से शहर के हिंदू समाज में रोष है।

गगन कांबोज ने कहा है कि आप नेता मंयक शर्मा के कथन से काशीपुर के हिन्दू समाज मे काफी रोष व्याप्त है। मंयक शर्मा के इस कथन से साधू संतो का अपमान हुआ है। वहीं इस मामले में हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया के द्वारा भी एक तहरीर दी गई जिसमें कहा गया कि आम आदमी पार्टी के नेता मयंक शर्मा के द्वारा हिंदुओं के आराध्य भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को इमाम-ए-हिन्द नाम से सम्बोधित किया गया था। देर रात कोतवाली पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ के लिए आम आदमी पार्टी के नेता को हिरासत में ले लिया। मामले में सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने कहा कि गगन काम्बोज के द्वारा बीते दिनों काशीपुर में निकाली के ध्वज यात्रा के बारे में तथा हिंदू धर्म हिंदू साधु संतों का अपमान करने वाली टिप्पणी मयंक शर्मा के द्वारा सोशल मीडिया पर की गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर की गयी जांच में तहरीर में दिए गए तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता मयंक शर्मा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।