December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जैन समाज के संस्थापक महावीर जैन का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (03 अप्रैल, 2023)

पूरे देश में जैन समाज के संस्थापक श्री भगवान महावीर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उसी क्रम में जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर का जन्मोत्सव कार्यक्रम जनकल्याण एवं व्रत महोत्सव के रूप में मनाया गया। इस दौरान जैन समाज के द्वारा एक रथयात्रा का भी आयोजन किया गया।

काशीपुर में नागनाथ मंदिर के पास स्थित मंदिर में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर की प्रबन्ध समिति के द्वारा मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं इसी के साथ-साथ मानपुर रोड स्थित बाबा रिसॉर्ट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं नगर निगम महापौर उषा चौधरी शिरकत मौजूद रहे। श्री भगवान महावीर जनकल्याण एवं भव्य रथयात्रा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह से ही मंदिर में शांति धारा एवं पूजा पाठ इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके बाद बाबा रिसोर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों और जैन समाज के कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष योगेश जैन के मुताबिक जैन समाज की नहीं बल्कि समाज के अन्य वर्ग के लोग भी भगवान महावीर जयंती जन्मोत्सव को उनके साथ मिलजुल कर मना रहे हैं। आज सुबह दिगंबर जैन मंदिर में प्रभात फेरी के साथ दिन भर चलने वाले कार्यक्रमों का आगाज हुआ। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया गया। दोपहर में 2:00 बजे से रथ यात्रा का आयोजन किया गया। रथ यात्रा के दौरान श्रीजी रथ में सवार होकर पूरे शहर में भ्रमण कर चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक, मेन बाजार होते हुए 7 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आकर समाप्त हुई। रथ यात्रा के बाद श्रीजी का अभिषेक करने के बाद उन्हें स्थापित किया गया।