ख़बर प्रवाह (30 मार्च, 2023)
चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम के जन्म दिवस के अवसर पर देशभर तथा देवभूमि उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में रामनवमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इसी के साथ-साथ आज देशभर में मां सिद्धिदात्री के पूजन के साथ ही नवरात्र का भी परायण हो गया। इसी के तहत आज काशीपुर में रामनवमी के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई।
रामनवमी का त्यौहार पूरे भारतवर्ष में बड़ी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर आज देर सायं काशीपुर में धूमधाम और गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा देर शाम रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान से शुरू हुई जोकि महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मुख्य बाजार, मोहल्ला किला, मुंशीराम का चौराहा, रतन सिनेमा रोड, माता मंदिर रोड से होते हुए देर रात्रि तक वापस रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा का कोतवाली गेट पर पहुंचने पर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी और एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण तथा हनुमान जी का तिलक और आरती कर स्वागत किया। शोभायात्रा के आयोजक आकाश गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा में इस बार लोगों का अपार उत्साह देखा जा रहा है समाज के सभी वर्गों के द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जा रहा है। रामनवमी शोभायात्रा में भगवान गणेश, माँ सरस्वती, भगवान शंकर और मां पार्वती, राधा कृष्ण नृत्य, क्षीर सागर में विष्णु भगवान के अलावा भगवान राम, लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा रामनवमी शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा आकर्षण का केंद्र रहे।
रामनवमी शोभा यात्रा का आयोजक आकाश गर्ग के मुताबिक शोभायात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा का महाराणा प्रताप चौक पर श्री श्याम सेवक मंडल, कोतवाली गेट पर भारतीय वैश्य महासभा, नगर निगम गेट पर विश्व हिंदू परिषद के अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारत विकास परिषद, श्री अग्रवाल महासभा, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, सैनी सभा, यादव महासभा सहित काशीपुर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा रामनवमी शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा में अग्रवाल समाज एकता अभियान की राष्ट्रीय महिला सचिव श्रीमति सुरभि अग्रवाल के नेतृत्व में श्रीमति नूपुर गुप्ता, शिप्रा, सुरभि बंसल, तनवी, विजयता, दिव्या, पूजा, सपना के अलावा हिन्दू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म देवालय संजय भाटिया, जिला मीडिया प्रभारी भागीरथ शर्मा, धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष केके अग्रवाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, विहिप के जिला अध्यक्ष राजीव परनामी, महानगर अध्यक्ष हितेश के अलावा सुमित शंकर अग्रवाल, आशीष गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, पूनम, मदनमोहन गोले, पुष्प अग्रवाल, खिलेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।