December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम क्यों हुआ बाधित।

Spread the love

खबर प्रवाह (29 मार्च, 2023)

काशीपुर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के जल्द निर्माण पूरा होने की आस लगाए बैठी जनता को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है जब बाजपुर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर आरओबी का निर्माण कार्य बाधित हुआ है। सूत्रों के अनुसार यह निर्माण कार्य 25000 वोल्टेज की ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर (ओएचई) के डाउन होने में देरी के चलते बाधित हुआ है। ओएचई वॉयर डाउन होने के लिए रेलवे और एनएच के बीच पत्राचार जारी है। इससे पूर्व बीते 1 फरवरी से जिला प्रशासन द्वारा आरओबी के पूर्ण होने के 105 दिनों की दी गयी तय सीमा के बाद दीपक बिल्डर्स के द्वारा तेजी से कार्य चल रहा है। सूत्रों के अनुसार यह कार्य रेलवे के अग्रिम आदेश तक स्थगित रहने की संभावना है।