ख़बर प्रवाह (27 मार्च, 2023)
उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा नशे के विरुद्ध जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से सैकड़ों की संख्या में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा व काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने आज कोतवाली में प्रेसवार्ता में बताया कि बीती शाम कोतवाली पुलिस संदिग्धों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के पीछे बाग में दो संदिग्ध व्यक्तियों को खड़ा देखा। शक होने पर पुलिस टीम जैसे ही युवकों के करीब पहुंची, तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों युवकों के पास से 136 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आदिल उर्फ जुम्मा पुत्र बुन्दू निवासी काजीबाग और विशाल उर्फ विक्की पुत्र रामकिशोर निवासी वाल्मीकि कालोनी महेशपुरा थाना काशीपुर बताया। आरोपियों ने बताया कि वह नशे के इन्जेक्शन सिंह मेडिकल स्टोर तथा आशा मेडिकल स्टोर काशीपुर से बिना किसी डाक्टर की सलाह एवं पर्ची के खरीद कर लाते हैं और ऊंचे दामों में नशे के आदी लोगों को बेच देते हैं। वह नशीले इंजेक्शन इन्हीं मेडिकल स्टोरों से खरीद कर नशेड़ियों को बेचने आये थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि प्रकाश में आये दोनों मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पुलिस पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआइ प्रदीप मिश्रा, एसआइ नवीन बुधानी, एसआइ धीरेंद्र परिहार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, गौरव सनवाल व सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।