ख़बर प्रवाह (28 मार्च, 2023)
हिन्दू नव संवत्सर के मौके पर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिवस के मौके पर आज प्रत्येक वर्ष की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। आरएसएस के द्वारा निकाले गए पथ संचलन की इस बार खास बात यह रही कि यह संचलन इस बार पूरे शहर में दो भागों में निकाला गया। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के प्रांगण से आज देर शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। पथ संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू हुआ। पथ संचलन का एक भाग चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, मुंशीराम का चौराहा, किला मोहल्ला, मेन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होता हुआ वापस रामलीला मैदान में आकर समाप्त हुआ। जबकि पथ संचलन का दूसरा भाग श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक, टांडा तिराहा, महेशपुरा, नई सब्जी मंडी, राधेश्याम बिल्डिंग से महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस रामलीला मैदान पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला प्रचार प्रमुख प्रेम सिंह चौहान ने बताया कि पथ संचलन के माध्यम से यह संदेश देना चाहेंगे कि हमारी संस्कृति और परंपरा के अनुसार चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से नववर्ष का आगाज होता है और इसी के साथ साथ प्रकृति में भी प्रबल परिवर्तन और प्राकृतिक नवीनता भी दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी नव वर्ष के समय में आपको कहीं भी कोई प्राकृतिक नवीनता नहीं दिखाई देती है। आरएसएस के वर्षभर के दौरान मनाए जाने वाले 6 पर्वों में यह पहला पर्व होता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशीपुर के खंड संचालक आशुतोष मिश्रा ने बताया कि सांस्कृतिक उत्थान के मकसद से यह पथ संचलन निकाला जाता है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष हम सभी अंग्रेजी नववर्ष को लोग बनाते हैं लेकिन हिंदू नव वर्ष को लोग भूलते जा रहे हैं। सांस्कृतिक उत्थान, धार्मिक जागरण के निमित्त, सामाजिक समरसता सद्भावना और सांगिकता को लेकर इस पथ संचलन का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा आगे रहेगा तो सामाजिक समरसता की समस्या भी खत्म होंगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।