खबर प्रवाह (21 मार्च, 2023)
काशीपुर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्र के प्रथम नवरात्र के अवसर पर मां बाल सुंदरी देवी के मंदिर परिसर लगने वाले चैती मेले का शुभारंभ कल सुबह 11:00 बजे ध्वजारोहण के साथ कर दिया जाएगा। कल से शुरू होकर आगामी 16 अप्रैल तक चलने वाले चैती मेले को लेकर प्रशासन व पुलिस ने जहां पूरी तैयारियां कर ली है, तो वही पंडा परिवार भी मेले को लेकर खासा उत्साहित दिखाई दे रहा है। काशीपुर के पास पुर रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के चलते रोडवेज से एमपी चौक पर आवाजाही बंद होने के चलते इस बार चैती मेले में जाने के लिए अधिकतर श्रद्धालुओं की भीड़ चीमा चौराहे से जसपुर खुर्द होते हुए मेले की तरफ प्रस्थान करेगी। ऐसे में किसी तरह की जाम की स्थिति उत्पन्न होने पाए इसके लिए आज उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने तहसीलदार काशीपुर युसूफ अली के साथ आगामी सप्तमी और अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि को जाने वाले मां बाल सुंदरी देवी के डोले के मार्ग को लेकर बाजपुर रोड स्थित आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान जहां उपजिलाधिकारी काशीपुरा पर प्रताप सिंह ने मां बाल सुंदरी देवी के नगर मंदिर से चैती मंदिर तक जाने वाले डोला मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मार के सुचारू किए जाने की बात कही तो वही आरओबी की निर्माणादायी कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर अजय शर्मा ने डोले के मार्ग को व्यवस्थित करने का पूरा भरोसा दिलाया। इस दौरान काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार काशीपुर युसूफ अली के अलावा दीपक बिल्डर्स के प्रतिनिधि के तौर पर अजय शर्मा, प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, विवेक अग्निहोत्री, मुख्य देवी सेवक राम अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।