ख़बर प्रवाह (16 मार्च, 2023)
बीते वर्ष अगस्त माह में जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के द्वारा पैसों के लेनदेन को लेकर अपने आवास पर हुई पंचायत के दौरान गाली गलौच का वीडियो वायरल होने के बाद अपने गनर को हटाये जाने के घण्टों बाद दूसरा गनर उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिले के एसएसपी पर सदन में गम्भीर आरोप लगाये जाने और उनके ट्रांसफर को लेकर विधायक आदेश चौहान द्वारा की मांग का जिन्न अब एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। मामले में आप एक बार फिर जसपुर के विधायक के खिलाफ जसपुर के ही पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल कूद पड़े हैं।
गैरसैण में चल रहे बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा एसएसपी उधमसिंह नगर को हटाए जाने की मांग को लेकर किये गए हंगामे पर जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने मौजूदा जसपुर विधायक आदेश चौहान पर संगीन आरोप लगाए है। प्रेस से वार्ता करते हुए डॉ. सिंघल ने एसएसपी उधमसिंह नगर टीसी मंजूनाथ का जमकर बचाव करते हुए कहा कि विधायक आदेश चौहान के करीबी व सहयोगी असमाजिक कार्यो में लिप्त है। जिला बदर लोग, जेल में गए लोग, अवैध खनन में लिप्त लोग विधायक के साथ जुड़े हुए है। ऐसे में उनके खिलाफ कोई कार्यवाही होती है तो इन्हें परेशानी होती है। एसएसपी न्याय का कार्य कर रहे है। विधायक आदेश पुलिस विभाग को अपने दबाब में लेना चाहते है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।