खबर प्रवाह (13 मार्च,2023)
काशीपुर में आज शाम रुद्रपुर से पहुँची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर से 2 महिलाओ और 4 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फिलहाल सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
आपको बताते चलें कि पिछले काफी समय से टांडा उज्जैन पुलिस चौकी क्षेत्र में यह घर में सेक्स रैकेट संचालित होने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा लगातार इसकी रैकी की जा रही थी और इसी के तहत आज मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में पहुंची एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मौके पर से सेक्स रैकेट की संचालिका फरार हो गई जबकि 2 महिलाएं और 4 पुरुषों को टीम ने हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले आई। जिसके बाद टीम के द्वारा इन सभी के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। वही रुद्रपुर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा काशीपुर में जसपुर रोड पर होटल पैराडाइज के अलावा बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल में भी छापेमारी की जा चुकी है। मीडिया से बात करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि काशीपुर में एक घर में अनैतिक कार्य किये जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद एसओजी तथा काशीपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई इस दौरान मौके पर से दो युवती और चार युवकों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। वही टीम को मौके पर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में कार्रवाई जारी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।