December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में होली पर डीजे में डांस के दौरान युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा हंगामा, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (08 मार्च, 2023)

काशीपुर में रंगों के पर्व होली की मस्ती उस वक़्त मातम में बदल गयी जब डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हत्या के बाद इंसाफ की मांग करते हुए म्रतक के परिजन और आसपास के रहने वाले लोगो ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पुलिस आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी के बाद बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दिए जाने की बात कह रही है। घटना के बाद से म्रतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा की है जहां कुछ युवक होली की मस्ती में डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अन्य घायल युवक विशाल के मुताबिक उसकी चाची का लड़का नरेश होली मिलने आया था इसी दौरान नरेश पास ही में डीजे पर डांस करने चला गया था। दो पक्षों में वहां पर झगड़ा होने पर नरेश ने बीच बचाव करवाने लगा। इसके बाद वह सभी लोग नरेश से उलझ पड़े और और लाठी डंडों आदि से हमला कर दिया। इस दौरान नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल नरेश को तत्काल उपचार के लिये पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। घटना से क्षुब्ध लोगों ने आक्रोशित होकर खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई। सूचना पर सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुँच गई। काफी देर तक आक्रोशित लोग हंगामा करते रहे। जिस वजह से पुलिस व लोगो के मध्य कई बार विवाद की स्थिति उतपन्न हो गई। पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि इस हत्या के मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है जबकि एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।