खबर प्रवाह (06 मार्च, 2023)
जसपुर कोतवाली क्षेत्र में युवक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना के बावत जानकारी ली और म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दरअसल जसपुर कोतवाली के क्षेत्र के ग्राम बढ़ियोवाला निवासी मोहम्मद साकिब रविवार की शाम से लापता था। आज युवक को तलाश कर रहे परिजनों ने उसका शव गेहूं के खेत में नग्न हालत में पड़ा देखा। उसके परिजनों के साथ उसके शव को उठाकर अपने घर ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने म्रतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मृतक के कपड़ों मिट्टी आदि को अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों के मुताबिक उनका पुत्र मोहम्मद साकिब मजदूरी पर कारपेंटर का काम करता था। उनके दो पुत्र मोहम्मद साकिब और मोहम्मद आकिब थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ बंदना वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।