December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में उजाला अस्पताल unit-2 में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ

Spread the love

ख़बर प्रवाह (05 मार्च, 2023)

काशीपुर में रामनगर रोड स्थित उजाला अस्पताल यूनिट टू में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ किया गया। मरीजों को जांच के लिए अब काशीपुर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब अस्पताल में लेवल टू, कैंसर की गांठ सहित तमाम दुलर्भ जांचें की जा सकेंगी।

रामनगर रोड स्थित उजाला हॉस्पिटल यूनिट-2 में आज अल्ट्रासाउंड सेंटर का शुभारंभ किया गया। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी ने इसका फ़ीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ. गरिमा अग्रवाल ने कहा कि उजाला हॉस्पिटल ने उन्हें अपने आप को साबित करने का एक अवसर प्रदान किया है कि वह मरीजों की कितनी सहायता कर सकती हैं साथ ही काशीपुर के लोगों के द्वारा दिये गए प्यार को किस तरह से सेवा के माध्यम से वापस कर सकती हैं। इसके माध्यम से वह मरीजों की बीमारी को अच्छे से अच्छा डायग्नोसिस करके उनकी बीमारी को पकड़ सकती हैं जिससे कि मरीजों का काशीपुर में ही बेहतर इलाज हो सकेगा और मरीजों को बाहर अन्य शहरों का रुख ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए उजाला अस्पताल में टीपीए, ईएसआई, आयुष्मान योजना और ईसीएचएस आदि योजनाओं की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे कि मरीजों का उपचार मुफ्त में किया जा सकता है तो वही उजाला अस्पताल में रीजनेबल रेट्स में इलाज संभव है। नगर निगम मेयर उषा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि डॉ विभोर अग्रवाल एवं डॉ गरिमा अग्रवाल सहित उजाला अस्पताल की डॉक्टर्स टीम इस मशीन के काशीपुर में लाने पर बधाई की पात्र है। उजाला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की इस नई मशीन के आने पर यह सिद्ध हो गया है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन एवं अत्याधुनिक तकनीकी तरीके से बेहतर इलाज करवाकर यहां से संतुष्ट हो करके जाएंगे। वही काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने उम्मीद जताई कि जिस तरह से डॉ विभोर अग्रवाल एवं डॉ गरिमा अग्रवाल तथा उनकी टीम उजाला अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अल्ट्रासाउंड मशीन उजाला अस्पताल में लाये हैं उसी तरह से काशीपुर के अन्य अस्पताल भी अत्याधुनिक मशीनों से लैस मशीनें काशीपुर में लाकर अस्पतालों का स्वरूप बदलेंगे। जहां इससे मरीजों को भी राहत मिलेगी तो वही अस्पताल और डॉक्टर का नाम भी आगे बढ़ेगा। उजाला हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर अभिषेक दुबे, यूनिट हेड डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि साल 2020 में कोरोनाकाल के दौरान काशीपुर में उजाला अस्पताल यूनिट टू का शुभारंभ किया गया था। उजाला ग्रुप की सोच छोटे शहरों में बड़े शहरों के समान इलाज उपलब्ध कराना है, और हमारा ग्रुप इस दिशा में काफी हद तक कामयाब भी हो रहा है। उजाला ग्रुप के अस्पताल लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज कश्मीर तक में उजाला ग्रुप के अस्पताल हैं। उन्होंने बताया कि इस समय उजाला अस्पतालों के पास अत्याधुनिक उपकरण और और योग्य चिकित्सक हैं। बड़े शहरों के समान सुविधाएं हम छोटे शहरों में उपलब्ध कराने को संकल्पित हैं। कहा आज जिस अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ यूनिट टू में हो रहा है यह कोई सामान्य अल्ट्रासाउंट मशीन नहीं है बल्कि एक अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन है। यह मशीन गांठ की जांच करने में भी सक्षम होगी। मशीन से जांच कर यह पता लगाया जा सकेगा कि यह सामान्य गांठ है या कैंसर की गांठ है। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा नदीम बेग ने किया। इस मौके पर उजाला हास्पिटल यूनिट 2 के यूनिट हेड डा शाहिद, डॉ. विभोर अग्रवाल, डॉ. सुदीप चक्रवर्ती, बिज़नेस हेड नौशाद अली, संचालनकर्ता मिर्ज़ा नदीम बेग, मार्केटिंग मैनेजर मोनीश आशी, पवन शर्मा व अस्पताल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।