December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर में जीएसटी टीम की छापेमार कार्यवाही से हड़कम्प।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (04 मार्च, 2023)

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में आज जीएसटी की टीम ने शहर में कई जगह छापेमारी की जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में अफरा तफरी मच गई।

आपको बता दे कि आज जसपुर शहर में टैक्स चोरी को लेकर जीएसटी की टीम ने शहर में कई प्रतिष्ठानों पर अलग अलग टीम बनाकर एक साथ छापेमारी की जिससे शहर में व्यापारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के डर से व्यापारियों ने दुकानों को भी बंद कर दिया। वहीं जीएसटी जवाइन्ट कमिश्नर रणवीर सिंह ने बताया कि 28 स्थानों को चिन्हित कर कार्यवाही की गई है। पिछले काफी लंबे समय से इस पर काम किया जा रहा था जिसमे से 5 स्थानों को सील कर दिया गया है। बाकी जगह से कुछ पेपर ओर मोहरे मिली है उनका सत्यापन किया जाएगा और आकड़ो को मिलाया जाएगा टेक्स के मामले में कुछ वकील भी शामिल है वंही उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।