December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में पं. गोविंद बल्लभ शिक्षा समिति और पूर्व प्रधानाचार्य के विवाद में अब हुई सीएम धामी की एंट्री।

Spread the love

खबर प्रवाह (16 फरवरी, 2023)

देहरादून में आज लगभग 12 बजे गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमति विमला गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं डॉ नीरज आत्रेय ने मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की। अध्यक्षा श्रीमती गुड़िया ने वर्तमान प्रकरण में पूर्व प्रधानाचार्य की भूमिका की सारी जानकारी दी, जिस पर मुख्यमंत्री धामी जी ने वहाँ पर मौजूद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को तुरंत इसका संज्ञान लेने को कहा और शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही और इसके बारे में मुख्यमंत्री को अपडेट के लिये निर्देश दिया। धामी ने डॉ दीपिका गुड़िया से रोटरी क्लब के बारे में और डॉ. नीरज से उनके बायोडीजल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली और 24 अप्रैल 2023 को SC गुड़िया आई॰एम॰टी॰ में होने वाले बीयोडीज़ल प्लांट के उद्घाटन में अपनी भागीदारी के लिए सहर्ष सहमति प्रदान की।