December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

यहां हुई सड़क दुर्घटना में पूर्व तहसीलदार की पत्नी की मौत।

Spread the love

खबर प्रवाह (10 फरवरी, 2023)

काशीपुर में आज सड़क दुर्घटना में पूर्व तहसीलदार की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों पति पत्नी अपने नाती के स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल पूर्व तहसीलदार मनोरथ सिंह लखचोरा अपनी 56 वर्षीय पत्नी लीला देवी के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजपुर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले अपने नाती के स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही आईटीआई थाना क्षेत्र के बाजपुर रोड स्थित आलूफार्म के पास पहुंचे तभी अचानक उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे पीछे बैठी उनकी पत्नी छिटककर गिर पड़ी और एक ट्रक की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से उन्हें तत्काल काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका लीला देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।