ख़बर प्रवाह (04 फ़रवरी, 2023)
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंद पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा मकान से दुर्गंध आने पर इसकी सूचना प्रतापपुर चौकी पुलिस को दी। सूचना पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना करने के पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के द्वारा शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है जिस कारण शव में से बदबू आ रही है।
आपको बता दें कि मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के थाना कटघर के ग्राम मछरिया निवासी 35 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह पिछले 9 वर्षों से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा था लेकिन पिछले चार-पांच सालों से वह अपने गांव मछरिया में रहकर ही वह काशीपुर ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था।
मृतक के छोटे भाई मंगल सिंह ने बताया कि मृतक मुकेश शराब पीने का आदी था। जिस कारण उसकी पत्नी अपनी छोटी बहन के घर अपने पति को छोड़कर दिल्ली चली गई थी। मृतक के दो बच्चे हैं दोनों ही बच्चे अपनी दादी दादा के साथ रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां स्थानीय लोगों के द्वारा हमें सूचना दी कि तुम्हारे घर से बहुत बदबू आ रही है जिसकी सूचना पर परिजन काशीपुर सैनिक कॉलोनी पहुंचे। परिजनों ने पहुंचकर प्रतापपुर चौकी पुलिस को सूचना दी । घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अंदर कमरे में दीवान बैड में देखा तो मुकेश की बॉडी पड़ी थी। जिसमें से काफी बदबू आ रही थी।
पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार ट्रांसपोर्ट के काम में मेडिएटर का काम करते थे। 29 जनवरी की शाम को बह मछरिया गांव से एक लड़के के साथ आए थे और तब से उनका मोबाइल स्विच ऑफ था। सैनिक कॉलोनी के स्थानीय ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस पहुंची । पुलिस ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अंदर कमरे में दीवान बेड को खोलकर देखा तो हाफ डीकंपोज बॉडी पड़ी हुई थी। जिससे बहुत बदबू आ रही थी लेकिन जिस तरीके से डेड बॉडी मिली है वह संदेहास्पद है। सीडीआर से लेकर हर तथ्यों पर जांच की जा रही है जांच में अगर कोई सुराग मिलता है तो उसके आधार पर हम एक टीम का गठन करेंगे। वही फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।