December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

वृद्ध की जान का दुश्मन बना उसका ही बैल, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (03 फरवरी, 2023)

काशीपुर में आज घटी एक अजीबोगरीब घटना के तहत एक खेत मे चारा लेने गए एक वृद्ध को उसी के बैल ने पटक पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।

दरअसल काशीपुर आईटीआई थाने के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा निवासी 60 वर्षीय राम सिंह पुत्र टुंडा सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव के निकट बहल पेपर मिल के निकट एक खेत से अपनी बुग्गी से चारा लेने आए थे। उन्होंने अपनी बुग्गी से पालतू बैल को अलग कर उसे खेत मे चारा खाने के लिये छोड़ दिया। तभी बैल बिगड़ गया और राम सिंह पर हमला कर दिया और पटक पटक कर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण ट्रेक्टर लेकर मौके पर पहुँच गए परन्तु तब तक बैल ने राम सिंह को मौत के घाट उतार दिया था। सूचना मिलने तहसीलदार युसूफ अली, पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उधर ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त था। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे में जब तक यह बैल खुला घूम रहा है तो किसी ना किसी की जान आफत में पड़ सकती है। उन्होंने बैल को पकड़ने की अलग स्थानीय प्रशासन से की।