ख़बर प्रवाह (03 फरवरी, 2023)
भारतीय जनता पार्टी किसान माेर्चा के द्वारा बलकार सिंह को काशीपुर जिला अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के सहमति पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुडीर ने बलकार सिंह को काशीपुर जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। जिस पर काशीपुर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू, नरेश गुड़िया उपाध्यक्ष, मुक्तार सिंह, हरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, कुंवर पाल, रघुवीर सिंह, मेजर सिंह, राजेश कुमार, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री कमलेश कुमार, राजेंद्र बिष्ट व महेंद्र सिंह नेगी आदि नेता एवं किसानों ने बलकार सिंह को शुभकामनाएं दी है। बलकार सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे। बलकार सिंह ने बताया कि हर प्रकार की किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर उसका समाधान कराने का लक्ष्य है। जिससे किसान अपनी आय दोगुनी कर सकें। हालांकि, वह प्रगतिशील कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति-काशीपुर के अध्यक्ष भी हैं और समय-समय पर कृषि विज्ञान केंद्र के साथ मिलकर किसानों की समस्याओं को दूर कराने में अग्रसित रहते हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।