December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सपा नेता स्वामीप्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर हिंदू संगठनों में आक्रोश, काशीपुर में एकत्र होकर किया पुतला दहन, की रासुका लगाने की मांग।

Spread the love

खबर प्रवाह (31 जनवरी, 2023)

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद महोदय के द्वारा हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के लिए दिए गए विवादित बयान के बाद हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इसी के तहत काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक पर धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले हिंदूवादी संगठनों ने स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर नारेबाजी की।

आपको बताते चलें कि हिन्दू जनमानस की आस्था का केन्द्र, भारतीय संस्कृति का सम्वाहक महान धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस” जो असंख्य हिन्दू धर्मावत्मबियों द्वारा सदियों से पूज्य माना जाता रहा है। श्री रामचरितमानस के खिलाफ समाजवादी पार्टी नेता स्वामीप्रसादमौर्य द्वारा पिछले कुछ दिनों से लगातार अपमान किया जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिए गए अपने विवादित बयान के बाद पूरे देशभर के हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है तथा जगह-जगह स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्रदर्शन और पुतला दहन के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत काशीपुर में धर्मयात्रा महासंघ के बैनर तले हिंदू राष्ट्र शक्ति समेत विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन कर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित हिंदूवादी नेताओं ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक वर्ग विशेष की रिपोर्ट पाने के स्वार्थ में हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। इस दौरान हिंदू राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाटिया ने कहा कि हिंदू समाज में इस कदर आक्रोश स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ व्याप्त है कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य कहीं मिल जाए तो हर हिंदू उनके सौ सौ जूते मारना चाहता है। उन्होंने देश की महामहिम राष्ट्रपति से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को जेल में डालने की मांग की। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य को इनाम स्वरूप राष्ट्रीय प्रभारी बनाए जाने पर उनके खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी जेल में डालने की मांग की। इस दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल, राजकुमार यादव, गुरविंदर सिंह चंडोक, संजय भाटिया, सचिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजकुमार सेठी, बंटी अग्रवाल, राजीव अरोरा, विष्णु गोस्वामी, महेश अग्निहोत्री, अश्विनी शर्मा, मदन मोहन गोले, योगेश विश्नोई, राजीव परनामी, भगवती प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद, जय प्रकाश सिंह, रजत कुमार, प्रशांत पंडित, क्षितिज अग्रवाल, आकाश काम्बोज आदि उपस्थित रहे।