December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में श्री बागेश्वर धाम समर्थकों के द्वारा विशाल ध्वजयात्रा का आयोजन आज।

Spread the love

ख़बर प्रवाह पर गणतन्त्र दिवस 2023 के अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस 2023 के अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह (28 जनवरी, 2023)

काशीपुर में आज श्री बागेश्वर धाम समर्थको के द्वारा श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में एक विशाल ध्वजयात्रा निकाली जाएगी। हिंदूवादी संगठनों के द्वारा निकाली जाने जाने वाली ध्वजयात्रा में सभी हिंदूवादी संगठनों के द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस विशाल ध्वजयात्रा में सम्मिलित होने के लिए कहा गया है। विशाल ध्वजयात्रा मोहल्ला किला से दोपहर 12 बजे शुरू होकर मैन बाजार, महाराणा प्रताप चौक, सुदामालाल स्कूल, माता मन्दिर रोड, कटोराताल रोड, चीमा चौराहा होते हुए रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त होगी।