ख़बर प्रवाह पर गणतन्त्र दिवस 2023 के अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇
खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस 2023 के अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇
ख़बर प्रवाह (27 जनवरी, 2023)
रुद्रपुर के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एजुकेशन एंड कंसल्टेंसी में 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम संस्थान के निदेशक डॉ.भगवान सिंह मोशाल, संस्थान की प्रधानाचार्या नमिता एम चावला व् विशिष्ट अतिथि अमित चावला तथा संस्थान के पी०आर०ओ० गिरीश चंद्र शर्मा ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया व सलामी दी एवं समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए व्यक्त की । संस्थान के निदेशक डॉ० बी. एस. मोशाल द्वारा विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के विशेष महत्त्व , आज़ादी के अमृतमहोत्सव व आत्मनिर्भर भारत विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित कर विचार प्रस्तुत किए।
संस्थान की प्राचार्या नमिता एम चावला ने भी विद्यार्थियों को 74 वां गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए देकर भारतीय संविधान और गणतंत्र देश भारत विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पी०आर०ओ० गिरीश चंद्र शर्मा ने भारतीय संविधान के अधिकारों व कर्तव्यों के विषय में जानकारी प्रदान कर विद्यार्थियों से राष्ट्रीय विकास में अपना योगदान देने की अपील की। संस्थान की लाइब्रेरियन दीपा यादव ने गणतंत्र दिवस के महत्त्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए तथा गणतंत्र दिवस के इतिहास से विद्यार्थियों को अवगत कराया। संस्थान के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम ) पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहक प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मंच का संचालन पीजीडीएम के छात्र अनुराग अग्रवाल ने किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में देशभक्ति काव्यों , माय गवर्नमेंट मेरी सरकार डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर पीजीडीएम के छात्र विनय कोरंगा, भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी -20 समिट विषय पर रिटेल मार्केटिंग के छात्र अंकित जोशी , आत्मनिर्भर भारत विषय पर पीजीडीएम के छात्र सुलेमान अली , गणतंत्र दिवस व संविधान विषय पर पीजीडीएम के छात्र आशीष कुमार, आत्मनिर्भर भारत विषय पर पीजीडीएम की छात्रा पूजा मौर्या ने अपने विचार प्रस्तुत किए व देशभक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा पर भव्य प्रस्तुति दी तथा रुद्रपुर के अन्य स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉक्टर बी. एस. मोशाल, प्रधानाचार्या नमिता एम चावला,सहायक प्रोफेसर व् पीआरओ गिरीश चन्द्र शर्मा व समस्त स्टॉफ के द्वारा कॉलेज के सभी छात्र छात्राओं तथा कार्यक्रम में उपस्थित अन्य स्कूल के विद्यार्थियों का भी मार्गदर्शन किया गया तथा देश के संविधान के द्वारा प्रदत्त अधिकारो व कर्तव्यों के विषय पर जानकारी प्रदान कर सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्टूडेंट काउंसलर पवनदीप कौर, छात्र सुलेमान अली ,आशीष कुमार, विनय कोरंगा , अनुराग अग्रवाल, अंकित जोशी ,पूजा मौर्या, सुखदीप, खुशदीप आदि समस्त विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।