December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी।

Spread the love

ख़बर प्रवाह पर गणतन्त्र दिवस 2023 के अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस 2023 के अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

ख़बर प्रवाह (26 जनवरी, 2023)

देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर काशीपुर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक छोटे नीम के नीचे से नगर निगम काशीपुर द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी छोटे नीम के नीचे से प्रारंभ होकर मेन बाजार, बद्री भवन रोड, सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया मार्ग, डॉक्टर लाइन, मुंशीराम का चौराहा एवं मोहल्ला लाहोरियान से होती हुई पुनः नीम के नीचे राष्ट्र गान “जन गण मन” एवं झंडा गीत “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” के साथ समाप्त हुई रैली में उपस्थित जन समुदाय द्वारा “उठ जाग मुसाफिर भोर भई” और बापू का प्रिय गीत “रघुपति राघव राजा राम” गाया जा रहा था ।फेरी के अंत में नगर निगम की महापौर श्रीमती उषा चौधरी ने गणतंत्र दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी और अधिक से अधिक देश भावना जागृत करने की अपील की । इसके अतिरिक्त प्रभात फेरी समिति के संयोजक श्री विमल गुड़िया स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण प्रभात फेरी में नहीं पहुंच सके इसलिए उन्होंने अपने निवास से ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती उषा चौधरी, पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष ब्रह्मा पाल, माजिद अली, हरीश कुमार सिंह, महेंद्र लोहिया, विनोद मेहरोत्रा, जितेंद्र सरस्वती, विकल्प गुड़िया, शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, दीपक गुप्ता,इकबाल अदीब, मोहम्मद अब्दुल सलीम एडवोकेट, संजय मेहरोत्रा, हरीश पनेरु एडवोकेट, बृजपाल ठाकुर, सुभाष शर्मा, अर्जुन बेदी, भुवन सत्य बली, शिवेंद्र कलायत, सरिता, गीता चंद्रा, मनीषा, राशिद, शांता गुरु रानी, दीपक, महेश, अपूर्व मेहरोत्रा, कमल गुजराल, मयंक शर्मा, शफीक अहमद अंसारी, सुभाष पाल, मीनू गुप्ता, अरुण चौहान, मोहम्मद मियां भारती, पंडित बाबूराम शर्मा, तरुण लोहानी शादी सैकड़ों लोग उपस्थित थे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।