ख़बर प्रवाह (24 जनवरी, 2023)
काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज द्वारा विगत दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम हरलालपुर पोस्ट महेशपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाकर ग्राम वासियों को कानून की जानकारी दी गई कार्यक्रम के प्रारंभ में विधि के छात्र आशीष जोशी ने मूल अधिकारों की जानकारी दी इसी क्रम में लॉ कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अविनाश पांडे ने उपभोक्ता अधिकारों संबंधित कानूनों की जानकारी दी और यह बताया कि आप लोग किस प्रकार से अपने उपभोक्ता अधिकारों को प्रवर्तित करा सकते हैं और जिला फोरम, राज्य उपभोक्ता फोरम एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के क्षेत्राधिकार आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही खाद्य सुरक्षा कानून से संबंधित शिकायतों के समाधान हेतु प्रक्रियाओं का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अवनीश कुमार पांडे ने ग्राम वासियों को महिला अधिकारों के संबंध में कानूनी जानकारी दी गांव के संभ्रांत वरिष्ठ नागरिक बलदेव राज शर्मा जी ने कार्यक्रम के संबंध में अपने विचार रखे कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ज्ञानो देवी ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का संचालन छात्रा रूमा यादव ने किया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका बबीता देवी, सहायक अध्यापक गोपाल धीमान एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक तिलक राज शर्मा ,रणवीर कौर, आशा देवी, इकबाल, अलका रानी शर्मा, अजय शर्मा, इंद्रपाल, इरफान, आकाश, ऋषि पाल सिंह (सिपाही )आदि भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।