December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की समीक्षा बैठक में छाया बिजली विभाग के जेई के द्वारा अवैध तरीके से उपभोक्ता से पैसा लेने का मुद्दा, सीडीओ को दिए जेई के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देश, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह, 18 जनवरी 2023

उत्तराखंड प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देर शाम काशीपुर विकासखंड के सभागार में एक समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने सख़्त रुख अपनाते हुए बैठक में पहुंचे अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। वही बैठक से अनुपस्थित दो अधिकारियों का वेतन भी काटने के निर्देश दिए।

आपको बताते चलें कि प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर कृषि एवं कृषक कल्याण, ग्रामीण विकास और सैनिक कल्याण विभाग मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे मसूरी के विधायक एवं जिले के प्रभारी गणेश जोशी जिले के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बाजपुर रोड स्थित ब्लॉक सभागार में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उनके द्वारा केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से संबंधित जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। केंद्र सरकार की शत-प्रतिशत योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और राज्य सरकार की 85% से ऊपर योजनाएं और जिला योजनाए 81 प्रतिशत से ऊपर पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विभागीय अधिकारी इस समीक्षा बैठक में तैयारी करके नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि 2 अधिकारियों का वेतन काटने का आदेश भी उन्होंने दिया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी सूचना दिए जाने के बाद भी समीक्षा बैठक में नहीं आए उनका भी वेतन काटने का आदेश दिया है वही उनके खिलाफ इलेक्ट्रीशियन कॉल भी किया है। उन्होने कहा कि बिजली विभाग के जेई द्वारा उपभोक्ता से पैसा लेकर उसको किसी तरह की कोई रसीद नहीं दी गई साथ ही वह पैसा अपने भाई के खाते में जमा कराने के मामले में उनके द्वारा सीडीओ से कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। जेई के खिलाफ कार्यवाही के लिए वह कल हल्द्वानी में बिजली विभाग के चीफ के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कार्यवाही के साथ ही इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होने की सख्त हिदायत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के बीच पारदर्शी सरकार का संदेश देने के मकसद से उनके द्वारा लगातार समीक्षा बैठक ली जा रही है। उद्योगपतियों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए उन्होंने कहा कि कल हल्द्वानी में होने वाली समीक्षा बैठक के दौरान बिजली विभाग के चीफ से वार्ता की जाएगी जिससे कि उद्योगों को 24 घंटे बिजली मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान हमने सुनिश्चित किया है कि सही को हम छोड़ेंगे नहीं और गलत को हम छोड़ेंगे नहीं। क्योंकि कर्मचारियों की जिम्मेदारी बनती है कि भाजपा के शासनकाल में वह जनता की समस्याओं को सुने और काम करें। बीते दिनों सरकारी भर्तियों में पेपर लीक घोटाले पर कांग्रेस के द्वारा सत्तापक्ष पर प्रहार किए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि जितने भी घोटाले हुए हैं वह कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं कांग्रेस के शासनकाल में घोटालों को दबा दिया जाता था लेकिन अब प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी की 2.0 की सरकार के द्वारा आप सारे घोटालों को उजागर किया जाएगा और उसमें सम्मिलित चाहे कोई भी व्यक्ति हो चाहे वह सफेदपोश नेता ही क्यों ना हो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा यह पुष्कर सिंह धामी सरकार का संकल्प है क्योंकि घोटालों में लिप्त आईएएस तक को जेल भेजने का काम किया है वह पुष्कर सिंह धामी सरकार ने किया है।