December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ काशीपुर में आबकारी टीम ने आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में चलाया अभियान।

Spread the love

खबर प्रवाह, 17 जनवरी 2023

काशीपुर में आज जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व मे आबकारी टीम काशीपुर द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण के विरूद्ध अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने रमपुरा, खाईखेडा में अवैध शराब खाम की 4 भट्टियां, शराब खाम बनाने के उपकरण, 6000 kg लहन मौके से नष्ट कर 70 bl अवैध शराब खाम बरामद कर अभियोग पंजीकृत किये । टीम मे असीस सिद्दीकी, कृष्ण चन्द, संजीव कुमार आदि शामिल रहे