December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जेके रॉक्स डांस ग्रुप ने किया काशीपुर का नाम रोशन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (14 जनवरी, 2023)

आज jkrocks डांस ग्रुप ने DD नेशनल के कार्यक्रम ‘किसमे कितना है दम, ऑनलाइन ऑडिशन दिया, जिसमे उनका सेलेक्शन tv राउंड के लिये हो गया हैं, आज jkrocks ने काशीपुर का नाम एक बार फिर पूरे देश मे रोशन कर दिया है, jkrocks के डारेक्टर जगमोहन सिंह के अनुसार ये ग्रुप के मेहनत व भगवान का आशीर्वाद है, जिसके वजह से आपके काशीपुर का ग्रुप tv पर दिखेगा, इस टीम में दीपक, हेरी, शिवम,सुखदेव, अनमोल रहे।