January 10, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पटवारी भर्ती घोटाले में युवा कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला।

Spread the love

खबर प्रवाह, 13 जनवरी 2023

काशीपुर में आज काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटवारी पेपर लीक मामले में भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार पूरी तरीके से भ्रष्ट सरकार बन चुकी है। कहा कि जो सरकार एक छोटी सी परीक्षा ईमानदारी से नहीं करा सकती तो आप सोचिए कि वह सरकार बड़े-बड़े न जाने कितने घोटाले कर चुकी होगी। जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं। युवाओं के भविष्य से लगातार यह सरकार खिलवाड़ कर रही है। अब ताजातरीन पटवारी परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है जिसमें न जाने कितने बीजेपी के लोग शामिल होंगे जैसे कि पूर्व में यूके ट्रिपल एससी परीक्षा में 43 लोग जेल में बंद हैं। कहीं ना कहीं सरकार पूरी तरह से इन भर्तियों को युवाओं के लिए नहीं केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए करा रही है। युवा कांग्रेस ने पटवारी भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की है। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में संदीप सहगल, प्रभात साहनी, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, वसीम अकरम, अनीस अंसारी, जफर मुन्ना, राजू छीना, रियासत, राज सक्सेना, अमित मार्कण्डे, सारिम सैफी आदि शामिल रहे।