खबर प्रवाह, 13 जनवरी 2023
जसपुर कोतवाली पुलिस ने लाखों की कीमत के लिसा से भरे ट्रक के साथ युवक को उस वक़्त धर दबोचा जब वह उक्त लीसा को ऋषिकेश से रुद्रपुर लेकर जा रहा था। पूरे मामले का खुलासा जसपुर की सूतमिल पुलिस चौकी में सीओ वंदना वर्मा ने किया।
जसपुर पुलिस ने लाखों की कीमत के लीशे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता धर्मपुर बॉर्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान लगी। जसपुर कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर बॉर्डर पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक ट्रक वाहन संख्या UK04 TA-3829 जसपुर की तरफ जा रहा था कि पुलिस ने उसे रोक कर जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 142 कनस्तर लीशा बरामद हुआ। इस दौरान पुलिस ने मौके से ट्रक में मौजूद वाहन चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त यह लीसा ऋषिकेश से रुद्रपुर लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि 142 कनस्तर लीसे की कीमत लाखो रुपये आंकी गयी है वही पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते बताया कि धर्मपुर बार्डर रात्रि चेकिंग के दौरान सूचना मिली एक ट्रक में अवैध लिसा लाया जा रहा है जिसमे ट्रक को पकड़ लिया गया है और ट्रक में दो लोग सवार थे जिसमें से एक फरार हो गया जबकि एक को पकड़ लिया गया। ट्रक में 142 कनस्तर में लगभग 2000 लीटर लिसा बरामद किया गया है जो इसे ऋषिकेश से लाकर रुद्रपुर बेचने जा रहे थे। अवैध लिसे के साथ ट्रक को सीज किया गया है और वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है ओर फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जसपुर प्रकाश सिंह दानू, उप निरीक्षक हरीश आर्य, कौशल भाकुनी, गणेश भट्ट, विनय मित्तल, ललित सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अवधेश कुमार, ध्यान सिंह, कांस्टेबल सुभाष डूंगरियाल, राजकुमार, अब्दुल मालिक और बबलू गोस्वामी शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।