खबर प्रवाह 13 जनवरी 2023
काशीपुर में तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना एक युवक को उस समय महँगा पड़ गया जब पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर मय तमंचे के साथ धर दबोचा। पूरे मामले का खुलासा काशीपुर कोतवाली में सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने किया।
मामला काशीपुर कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पकड़े गये युवक का नाम अमनदीप पुत्र जरनैल सिंह है जोकि काशीपुर कोतवाली के कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के रखे नंबर 1 का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक जिले के पुलिस कप्तान के आदेश से आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अमनदीप नाम का लड़का जो अवैध हथियारों की तस्करी करता है और उसके पास हर समय अवैध हथियार रहते हैं तथा वह अवैध हथियारों सहित वीडियो बनाता है और उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अमनदीप अवैध हथियार के साथ दिख रहा है। मुखबिर द्वारा दिखाई गई वीडियो फोटो अपने मोबाइल में लेकर युवक की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अमनदीप को पुलिस ने ढकिया तिराहे से लक्ष्मीपुर रोड सत्संग के पास 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ बाइक पर धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, किशोर फर्त्याल, कुलदीप सिंह और त्रिभुवन सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।