खबर प्रवाह (11 जनवरी, 2023)
काशीपुर में आज वरिष्ठ औषधि निरीक्षक और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी अभियान चलाया गया तथा मेडिकल स्टोरो पर दवाइयों से संबंधित दस्तावेजों की जांच भी की गई। इस दौरान आधा दर्जन के करीब मेडिकल स्टोर पर खामियां पाई गई।
आपको बताते चलें कि क्षेत्र में प्रतिबंध नशीली दवाइयों की बिक्री से संबंधित शिकायतें लगातार पुलिस तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी। आज दिन में 620 नशीली दवाइयों एवं इंजेक्शन एक बार फिर क्षेत्र में मिलने के बाद प्रशासन की टीम सक्रिय हुई और क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी की संयुक्त टीम का नेतृत्व वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार के साथ-साथ उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा सीओ काशीपुर वंदना वर्मा कर रही थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए काशीपुर उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि शहर में प्रतिबंधित दवाइयों को नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन के द्वारा राजस्व की टीम, पुलिस की टीम तथा औषधि विभाग से संबंधित टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान टीमों के द्वारा एनडीपीएस एक्ट तथा कॉस्मेटिक एंड ड्रग एक्ट 1940 के मानकों के आधार पर निरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान जहां खामियां पाई जा रही है वहां नियमानुसार का कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आज 10 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है। वहीं वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी की जांच की गई तो वही मेडिकल स्टोर के बिल भी देखे गए। इसके साथ-साथ प्रतिबंधित दवाइयों के क्रय विक्रय से संबंधित रजिस्टर की भी जांच की गई। उनके मुताबिक चार से पांच दुकानें ऐसी रही जहां सीसीटीवी नहीं पाएगा तो वही प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के क्रय विक्रय का लेखा-जोखा भी मेडिकल स्टोर स्वामी नहीं दे पाए जिसकी कि रिपोर्ट तैयार कर ली गई है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।