December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली जनजागरूकता रैली।

Spread the love

खबर प्रवाह (11 जनवरी, 2023)

काशीपुर में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस प्रशासन के द्वारा एक जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

आपको बताते चलें कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 11 से 17 जनवरी 2023 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। इस पहल का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार- प्रसार करना है। एक सप्ताह के दौरान, आम जनता के बीच सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूकता बढ़ाई जाएगी और सभी हितधारकों को सड़क पर चलते समय दूसरों की सुरक्षा हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने ले लिए प्रेरित किया जायेगा। इसी क्रम में काशीपुर में भी परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता विषयक प्रचार प्रसार वाहन रैली का आयोजन किया गया। इसी के तहत काशीपुर में एसपी कार्यालय से पुलिस और सीपीयू की टीम के जवानों के द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह और उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी काशीपुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आमजन तक सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के प्रति जनजागरूकता का प्रचार प्रसार करने के मकसद से बाइक रैली का आयोजन किया गया। उनके मुताबिक प्रत्येक दिन कोई न कोई रचनातक कार्य किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक लोग हमारे साथ जुड़े और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैले। वही सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत काशीपुर के कुण्डेश्वरी रोड स्थित परिवहन कार्यालय से मुरादाबाद रोड स्थित कृषि मंडी तक निकाली गई रैली के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।इस अवसर पर परिवहन कर अधिकारी असित कुमार झा समेत संभागीय परिवहन कार्यालय के कार्मिकों एवं तमाम वाहन चालकों के साथ ही मोटर ट्रेनिंग स्कूल संचालक थे। परिवहन कर अधिकारी असित कुमार झा ने बताया कि आगामी 17 जनवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सभी के हित में सुरक्षित सड़कों की आवश्यकता का प्रचार- प्रसार करना है।