खबर प्रवाह (8 जनवरी 2023)
अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज शाम ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे। नैनीताल जाते हुए कुछ वक्त के लिए जिले के काशीपुर में रुके प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है। इसलिए पूरे देश में हिंदुओं को जगाने के लिए घूम रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिल्ली में श्रद्धा, राजौरी में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या, उदयपुर में कन्हैया की हत्या का का उदाहरण देते हुए कहा कि देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है। देश में सब हिंदू मिलकर सबको बचाएं। आगामी वर्ष में होने वाले लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रवीण तोगड़िया चुनाव लड़ता नहीं चुनाव लड़वाता है। जोशीमठ में भू-धंसाव का सबसे बड़ा कारण पर्यावरण की चिंता न करते हुए विकास को बताया। उन्होंने कहा कि विकास भी होना चाहिए और पर्यावरण भी बचना चाहिए। पर्यावरण के बिना विकास करेंगे तो विनाश होगा। वहां हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर के लिए जो ब्लास्ट लिए जा रहे हैं उसने पहाड़ को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जितने घरों को क्षति हुई है उनको वैकल्पिक स्थान और घर बनाकर दे। उन्होंने अफगानिस्तान में 5000 करोड़ से अहमद शाह अब्दाली की संसद का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से जोशीमठ में रहने वाले लोगों को अपना घर क्यों नहीं दे सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के सक्रिय राजनीति के उतरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद हिंदुओं को जगाने का काम करती है और हिंदुओं को सुरक्षित हिंदू समृद्धि हिंदू और सम्मान युक्त हिंदू यज्ञ करने के लिए हम भी काम करते हैं और सरकार पर भी दवाब बनाते हैं। और अगर ज्यादा हुआ तो हिंदू राजनीति पर भी अपना प्रभाव डालेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।