खबर प्रवाह (03 जनवरी, 2023)
काशीपुर में देर रात्रि एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी और पुत्र का इलाज कराने के दौरान जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने निजी अस्पताल के स्टॉफ पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तपन शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया और एसीएमओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
उधम सिंह नगर जिले के एसीएमओ डॉ. तपन शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती दो जनवरी को उन्होंने अपनी पत्नी डा० मनु शर्मा एवं पुत्र अक्षांश शर्मा को सांस के रोग के उपचार के लिए काशीपुर के श्री कृष्णा अस्पताल में दोपहर में भर्ती कराया था। जहाँ उनकी पत्नी का सी०टी० स्कैन व बेटे का एक्स-रे कराकर उपचार प्रारम्भ किया गया। देर रात लगभग साढ़े नौ बजे जब वह घर से खाना लेकर हास्पिटल गये तो ड्यूटी पर तैनात नर्स द्वारा उनकी पत्नी को एक इन्जेक्शन लगाया गया जिसके बाद उनकी पत्नी बेहोश होकर फर्श पर गिर गयी। आनन फानन में उन्होंने अपने पुत्रों की सहायता से पत्नी को बेड पर उठा कर सी०पी०आर० दिया। काफी देर बाद उन्हें होश आया। इसी बीच अचानक ही सम्बन्धित स्टाफ नर्स के साथ आठ-दस व्यक्ति कक्ष में आये व उनके साथ अभद्रता व गाली गलौज व मारपीट करने लगे जिसको उनके व उनके पुत्रो द्वारा मोबाईल से वीडियो बनाने का प्रयास किया गया जिसको उनके द्वारा असफल किया जाने लगा। इसके बाद डॉक्टर तपन शर्मा ने इसकी सूचना तुरंत एसएसपी उधम सिंह नगर और स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ और काशीपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फोन पर दी। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस आनन-फानन में श्री कृष्णा हॉस्पिटल पहुंची और बमुश्किल डॉक्टर तपन शर्मा और उनके परिवार को अपने साथ वहां से ले आए। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ हुई इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों में रोष व्याप्त है। वही डॉक्टर तपन शर्मा के द्वारा पुलिस में तहरीर दी गई है जिसके आधार पर पुलिस ने 8 से 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।