(खबर प्रवाह 29 दिसंबर, 2022)
उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ पीसी के आदेश पर अवैध असलाह की बरामदगी व धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर और सीओ खटीमा के निर्देशन व नानकमत्ता थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा बीते रोज बाउली साहिब की तरफ कटी पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अवैध असलाह के साथ हरदीप सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र गुरनाम सिंह निवासी टुकड़ी नानकमत्ता के पास से एक नाजायज बंदूक 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त सुबेग सिंह पुत्र गुरुदयाल सिंह निवासी टुकड़ी नानकमत्ता के पास से एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर दोनों के विरुद्ध धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। दोनों ही अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में नानकमत्ता थाना प्रभारी देवेंद्र गौरव, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण दत्त जोशी, कॉन्स्टेबल 98 प्रवीण कुमार गोस्वामी, कॉन्स्टेबल 48 नवनीत कुमार शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।