December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

खनन वाहनों की चेकिंग के दौरान काशीपुर एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने वाले अरोपी पुलिस ने दबोचे।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (25 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर में बीते रोज खनन वाहनों की जांच कर रहे काशीपुर एसडीएम पर जानलेवा हमला का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज मानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपने खनन वाहनों को निकालने के लिए घटना को अंजाम दिया था। जिसमें एसडीएम बाल-बाल बच गये थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश किया।

पुलिस के मुताबिक बीती 22 दिसंबर को काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह के चालक दीपक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर खनन वाहनों की जांच कर रहे एसडीएम पर जानलेवा हमले के प्रयास किये जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें आरोपियों द्वारा एक क्रेटा कार संख्या यूके18पी9899 से पीछा कर जैतपुर कुण्डेश्वरी रोड पर खनन वाहनों की जांच के लिए उतर रहे एसडीएम पर हमला करने का आरोप लगाया गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों की धरपकड़ को पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार स्वामी व आरोपियों की तलाश करते हुए मुखबिर की सूचना पर कार चालक रियाज आलम, शाहरूख अली, अरबाज और अरशद निवासी घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर यूपी को मानपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके खनन के वाहन चलते है। घटना में प्रयुक्त कार से वह फिल्डिंग कर अपने वाहनों को आसानी से निकाल लेते है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेंद्र सामंत व संतेाष देवरानी, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह व गिरिश मठपाल शामिल रहे।