ख़बर प्रवाह (24 दिसम्बर 2022)
काशीपुर में राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में सचिव पद पर फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने रिकाउंटिंग की मांग को लेकर महाविद्यालय परिसर में हंगामा काटा और रिकाउंटिंग की मांग की। इस दौरान आक्रोशित समर्थकों ने छात्रसंघ चुनाव में सचिव पद पर पुनर्मतदान की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
आपको बताते चलें कि काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज हुए चुनाव परिणाम देर शाम घोषित किए गए जिसमें सचिव पद पर फैजुल रहमान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवार अभय अरोड़ा को 13 वोटों से शिकस्त दी। फैजुल रहमान की 13 वोटों से जीत के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित अभय अरोड़ा के समर्थकों ने सचिव पद पर धांधली का आरोप लगाते हुए महाविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटा और पुनर्मतदान की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए और सचिव पद पर पुनर्मतदान की मांग पर अड़ गए।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।