December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, देखिये वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (23 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 141 ग्राम स्मैक सहित मुरादाबाद जनपद निवासी एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। काशीपुर सीओ वन्दना वर्मा ने कुंडा थाने में पूरे मामले का खुलासा किया।

कुंडा थाने में आज काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि जनपद ऊधमसिंह नगर में अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा आपरेशन क्रेक डाउन के अन्तर्गत संदिग्धों की धरपकड़ लगातार जारी है। अवैध शराब व मादक पदार्थो की तस्करी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते रोज कुण्डा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा मौ० कासिम पुत्र मौ० आरिफ निवासी ग्राम अफजलपुर थाना मूढापाण्डे जिला मुरादाबाद को पकड़ा गया। उसके पास से 141 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। सीओ ने बताया कि आरिफ बरेली से कम दामों में स्मैक लाकर यहां ऊंचे दाम पर बेचता है। कासिम को मोटरसाइकिल संख्या UP21 BT 6331 के साथ अनाज मण्डी के पीछे ढेला नदी को जाने वाली सड़क पर गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध कुंडा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त के पूर्व आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।