December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काम की ख़बर- जानिए काशीपुर से रामनगर के लिए आज से क्यों और कब तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (23 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर से रामनगर के बीच दो ट्रेनों का संचालन आज से बंद कर दिया गया है। आज यानी 23 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक काशीपुर से रामनगर के मध्य रेलपथ नवीनीकरण कार्य के लिए बंद किया गया है। इस दौरान रामनगर से काशीपुर आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

जिससे आगामी दिनों में गाडी संचलन का कार्य अधिक सुगमता तथा संरक्षा से किया जा सकेगा। इस दौरान गाडी सं. 05365 मुरादाबाद से रामनगर का संचालन अब मुरादाबाद से काशीपुर के मध्य किया जाएगा यानी कि गाडी संख्या 05365 काशीपुर से रामनगर के मध्य निरस्त रहेगी। वहीं गाड़ी सं. 05368 रामनगर से मुरादाबाद का संचालन अब काशीपुर से मुरादाबाद के मध्य किया जाएगा अर्थात गाडी सं. 05368 रामनगर से काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी