खबर प्रवाह (22 दिसंबर 2022)
काशीपुर में आज से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आज से शुभारंभ हो गया। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कथावाचक श्री कृष्णदास सारंग नागर ने श्रीमद भागवत कथा में श्री भागवत जी की महिमा एवं कथा सुनने के लाभ के बारे में गोकर्ण जी के प्रसंग के माध्यम से बताया कि कैसे कथा श्रवण करा महात्मा गोकर्ण जी ने दुष्ट धुंधकारी का कल्याण जिससे स्वयं श्री विष्णु पार्षद लेने आए धुंधकारी को और वैकुण्ठ पद प्राप्त किया। उन्होने वाचन में कहा कि श्री मद भागवत कथा सुनने मात्र से मन की कामना पूर्ण होती है एवं श्री कृष्ण भगवान के प्रति विश्वास भी बढ़ता है। कथा के दौरान कथा वाचक श्री भागवत श्री कृष्ण दास सारंग नागर ने बताया कि श्रीमद्भागवत की कथा का श्रवण करने से व्यक्ति का कल्याण तो होता ही है साथ ही बैकुंठ पद की प्राप्ति भी होती है।
श्रीमद् भागवत कथा के मौके पर मनोज कुमार शर्मा, प्रभा शर्मा, अमोल शर्मा, रश्मि शर्मा, गौरव शर्मा, भावना शर्मा, अनिका शर्मा, हृदयांशी शर्मा, ताराचंद हलवाई, ज्ञान देवी, कमल शर्मा, भारती शर्मा, मंगतराम शर्मा, बसंती देवी शर्मा, जीवन्ति देवी बिस्टानिया, राधा देवी, लीला नेगी, भागीरथी देवी, ज्योति देवी, पुष्पा जोशी, कविता वर्मा देवी, सोमपाल, बबीता पाल, बीना कश्यप, सीता रानी भल्लभ, लीला देवी, नीलम रानी, भारत, शोभा शर्मा आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।