ख़बर प्रवाह (22 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में आगामी 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आज प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई। महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा आज देर शाम जारी सूची में उपाध्यक्ष पद पर 2 प्रत्याशियों के द्वारा किये गए नामांकन में से एक प्रत्याशी का नामांकन अवैध घोषित किया गया।
आपको बताते चलें कि आगामी 24 दिसंबर को काशीपुर के राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव होना है। बीते 2 वर्षों से कोरोना वैश्विक महामारी के चलते छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाया था इसलिए इस बार छात्र संघ चुनाव के दृष्टिगत छात्रों में बहुत उत्साह देखा जा रहा है। इस वर्ष होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए बीते रोज चुनाव के प्रत्याशियों के द्वारा बीते रोज नामांकन किया गया था, जिसके बाद सुबह से दोपहर तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद आज देर शाम चुनाव के लिए वैध प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई। इस वर्ष छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर किदार्थ सिंह सिद्ध, गुरकीरत सिंह एवं सूर्यम श्रीवास्तव, सचिव पद पर अभय अरोरा, अभय रुहेला, आकाश कुमार, फैजुल रहमान, और संजीव कुमार, संयुक्त सचिव पद पर अभिषेक शर्मा और मोहम्मद फैजान, कोषाध्यक्ष पद पर तुषार गुप्ता और कु० सोनिया, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जतिन कुमार और मोहम्मद अनस, कला संकाय प्रतिनिधि के पद पर अमन सिंह और मोहम्मद शादाब चुनाव मैदान में हैं। वही छात्रा उपाध्यक्ष पद पर कुमारी हरजिंदर वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर रजत तिवारी और विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद व सुनील कुमार के खिलाफ कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ। छात्र उपाध्यक्ष पद पर रिशु सिंह व अजय पाल ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन अजय पाल का नामांकन अवैध घोषित होने से रिशु सिंह छात्र उपाध्यक्ष पद पर इकलौते उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र राम ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि इस बार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष पद पर एक छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एक सचिव पद पर 5, संयुक्त सचिव पद पर दो, कोषाध्यक्ष पद पर दो, तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर भी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर रिशु सिंह तथा अजय पाल नामक दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिनमें से अजय पाल का नामांकन अवैध पाया गया। उन्होंने बताया कि इस बार 5,731 छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिनमें से 2,187 छात्र तथा 3,544 छात्राएं शामिल हैं। उनके मुताबिक इस वर्ष छात्र-छात्राओं की बढ़ी संख्या को देखते हुए दो बूथ और बढ़ाए गए हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।