December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा 15 हजार का ईनामी शातिर पशु चोर शमीम उर्फ काला।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर पुलिस ने 15 हजार के ईनामी शातिर पशु चोर शमीम उर्फ काला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।ऊधम सिंह नगर जिले के एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के अलावा पुरुस्कार घोषित एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। टीम ने कोतवाली के इनामी अपराधी  शमीम उर्फ काला पुत्र बाबू कुरैशी निवासी मस्टी, थाना हेमपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शमीम एक खतरनाक अपराधी है और मुकदमे की गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने मूल पते की समस्त चल अचल सम्पत्ति बेच कर दिल्ली के नरेला कालोनी, गली नम्बर 06, सैक्टर पांच, में किराये के मकान में रह रहा था और दिल्ली में ऑटो रिक्शा चला रहा था।

जिसे बीते रोज एमसीडी टोल प्लाजा, टैम्पों स्टेण्ड के पास, थाना अलीपुर क्षेत्रांर्गत से गिरफ्तार किया गया।एसपी अभय सिंह ने बताया कि शमीम उर्फ काला काशीपुर थाने  की धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम का वांछित अभियुक्त है। अभियुक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ पशु चोरी का शातिर अपराधी है इसके तथा इसके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध थाना काशीपुर, थाना कुण्डा तथा थाना जसपुर में अभियोग पंजीकृत है। यह अभियान लगातार जारी है। इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना है। अभियुक्त शमीम उर्फ काला के विरुद्ध एसएसपी द्वारा 15,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है।