ख़बर प्रवाह (18 दिसम्बर, 2022)
उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पूरे प्रदेश भर में पुलिस विभाग पूरी तरह से सक्रिय रहा। इसी के मद्देनजर काशीपुर में परीक्षा से पूर्व पुलिस विभाग के द्वारा संदिग्धों पर नजर बनाए रखने के लिए विभिन्न होटल वादी में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मोहल्ला पटेल नगर स्थित एक रिजॉर्ट से पुलिस को आधा दर्जन के करीब संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा उन्हें पूछताछ हेतु कोतवाली ले आई।
आपको बताते चलें कि पूरे प्रदेश भर में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी। वहीं पूर्व में इस परीक्षा के पेपर लीक होने के बहुचर्चित घोटाले में एसटीएफ के द्वारा 3 दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। इसी के मद्देनजर इस परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने एसटीएफ सहित पूरे प्रदेश की पुलिस विभाग को अलर्ट पर रख दिया था। इसी के मद्देनजर काशीपुर पुलिस ने परीक्षा से पूर्व मुखबिर से मिली सूचना पर मोहल्ला पटेल नगर स्थित संस्कृति ग्रीन होटल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को आधा दर्जन संदिग्ध युवक मौके पर मिले। पुलिस मौके पर से इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु कोतवाली ले आई। कोतवाली में पुलिस की पूछताछ में उक्त युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वहीं पुलिस की पूछताछ के दौरान यूपी और बिहार के रहने वाले पाए गए। परीक्षा से पूर्व काशीपुर पुलिस टीम ने इलाके में अलग-अलग होटलों में छापेमारी की। इस बीच पटेल नगर स्थित एक होटल से 6 संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर मुरादाबाद में आयोजित परीक्षा से संबंधित कुछ शक के आधार पर मुरादाबाद पुलिस के हवाले किया गया। काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले शहर के होटलों में चेकिंग की गई। इस दौरान पटेल नगर स्थित संस्कृति ग्रीन नामक एक होटल में छह लोग संदिग्ध मिले। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर सभी छह संदिग्धों को कोतवाली थाने लाया गया। कोतवाली में दोबारा पूछताछ करने पर पता चला कि रविवार को उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले किसी शख्स ने बुलाया था और यहां रुकवाया था। जिस पर मुरादाबाद पुलिस को सूचित किया गया और उन्हें बुलाकर मुरादाबाद पुलिस के सुपुर्द किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।