खबर प्रवाह (09 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर के महुआखेड़ागंज में आज झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों और पैथोलॉजी लैब पर औचक निरीक्षण किया गया। दरअसल उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत के द्वारा जिलेभर में संचालित झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक वा पैथोलॉजी लैब के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए गए थे। इसी के तहत काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर निगम काशीपुर के नगर स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत साहनी, काशीपुर तहसील के नायब तहसीलदार भूवनचंद्र, काशीपुर तहसील के पटवारी मनीष शामिल रहे। टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान नगर पालिका कार्यालय महुआखेड़ा गंज के निकट संचालित सर्वेसर कुंडू स्वामी, बंगाली क्लीनिक एवं मुख्य चौराहा मार्ग पर स्थित साईं क्लीनिक को आवश्यक अभिलेखों के बिना संचालन करने पर सीज किया गया। इसके बाद सविता नर्सिंग होम मोहल्ला शक्ति चौराहा महुआखेड़ा गंज, भरत पैथोलॉजी लैब मोहल्ला शक्ति चौराहा महुआखेड़ा गंज, पशु अस्पताल के सामने स्थित निशा नर्सिंग होम के खिलाफ निरीक्षण के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट की अव्यवस्था व उचित निस्तारण ना पाए जाने की स्थिति में चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह द्वारा नगर के मुख्य मार्गो की सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।