December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कन्या श्री योजना के तहत रोटरी कॉर्बेट ने वितरित किये ई-टेबलेट

Spread the love

खबर प्रवाह (05 दिसम्बर, 2022)

काशीपुर में रोटरी मण्डलाध्यक्ष 3110 माननीय पवन अग्रवाल के आह्वान पर कन्याश्री – 2.0 के तहत आज रोटरी कॉर्बेट ने मेधावी छात्राओं को ई-टेबलेट वितरित किये। ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से चिन्हित छात्राओं को चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व सांसद के०सी० सिंह बाबा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, श्रीमती मणिमाला सिंह एवं चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त के मुख्य अतिथ्य में टेबलेट प्रदान किये गए। क्लब अध्यक्षा डॉ० दीपिका गुड़िया आत्रेय ने रोटरी के जनहितकारी कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला। आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, पं० गोविन्द बल्लभ पन्त इण्टर कॉलेज एवं गुरुनानक गर्ल्स इण्टर कॉलेज की 16 मेधावी छात्राओं को टेबलेट वितरित की गई। इस अवसर पर चीमा ने संबोधित करते हुए कहा कि रोटरी का मिशन देशहित में है। प्राचार्या डॉ० कीर्ति पन्त ने कहा कि रोटरी के समाजोपयोगी कार्यों में सहयोग देना सुखद अनुभूति प्रदान करता है। सचिव सुरुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० नरेश मेहरोत्रा, रो० बी०एस० सेठी, टी०एस० सोढ़ी, सुभाष शर्मा, डॉ० दीप मेहरोत्रा, राजीव घई, कैलाश सहगल, डॉ० सोनल मेहरोत्रा, डॉ० तनु सिंह, डॉ० अंजलि गोस्वामी, डॉ० वन्दना सिंह, सुधा शर्मा, गिन्नी कौर सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।