खबर प्रवाह (05 दिसंबर 2022)
नशे के खिलाफ उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत काशीपुर पुलिस ने 430 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का खुलासा किया।
दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजुनाथ टिसि के द्वारा जिले के समस्त धाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय प्रताप सिंह व सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा के द्वारा कोतवाली काशीपुर को ड्रग्स के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश देने के क्रम में कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी के द्वारा रात्रि में चैकिंग के दौरान नोगजा पुलिया के पास से युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम नूर मोहम्मद उर्फ नूरा पुत्र अमीरदुल्ला खां निवासी मौ0 कटोराताल बताया। पुलिस ने नूरा के पास से बिना नंबर की आल्टो कार तथा 430 ग्राम चरस व चरस बेचकर कमाए हुए 5500 भी बरामद किए। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह उक्त चरस हल्द्वानी निवासी किसी इदरीश नाम के व्यक्ति से लाया था। जिसे वह काशीपुर में चरस के आदी नशेड़ियों को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर फुटकर में बढ़े हुए दामों में बेचता है। चरस लाने के स्रोत के सम्बंध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। नूरा के पास से बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस गिरफ्त में आये नूरा पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं। नूरा को पकड़ने वाली पुलिस टीम में काशीपुर कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी, संतोष देवरानी, कॉन्स्टेबल प्रेम कनवाल, गौरव सनवाल और सुरेंद्र सिंह शामिल है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।