ख़बर प्रवाह (03 दिसम्बर, 2022)
देशभर में आज विश्व विकलांग दिवस मनाया गया। देश और प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर कंबल व सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दरअसल आज विश्व विकलांग दिवस के मौके पर काशीपुर में उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के द्वारा मूक बधिर लोगों को जहां कंबल वितरित किए गए वही दिव्यांग लड़कियों को सिलाई मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के आयोजक मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम ए राहुल के मुताबिक जसपुर, बाजपुर, रामनगर तथा काशीपुर की लड़कियां सिलाई मशीन की मांग कर रही थी। उन्होने कहा कि विश्व दिव्यांग दिवस पर कंबल वितरण किए जाते हैं। वह 15 साल से संगठन चला रहे हैं और दिव्यांगों की सेवा सबसे बड़ी सेवा लोग कहते हैं हम करते हैं सो कंबल 30 सिलाई मशीन वितरण की गई। इस मौके पर मुक बधिर विकलांग कल्याण समिति के संरक्षक शफीक अहमद अंसारी, अर्पित मेहरोत्रा, हिमांशु अरोरा, अशोक दीवान, मुस्तकीम, सलमानी, अफसर अली, आरिफ सैफी, साहिब सकलानी, अलीजान, रानी शाहिदा, तबस्सुम, राधा, काजल वर्मा, राजेंद्र सैनी, प्रभा कश्यप, राधा अग्रवाल, निशा राजेश्वरी, सलमा, राजीव, मोहित, रोहित, जाकिर हुसैन, अनीस हुसैन, मोहित कुमार तथा उपेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।