खबर प्रवाह (02 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर में आज रेलवे स्टेशन रोड पर नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पहले शिनाख्त नहीं होने पर शिनाख्त के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। लाश नाले में पड़ी मिलने की सूचना पर शिनाख्त को पहुंचे परिजनों ने उसकी नदीम के रुप में शिनाख्त की। इससे परिजनों में कोहराम मचा गया।
दरअसल आज पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे स्टेशन रोड पर मालगोदाम के सामने पुराने भारतीय स्टेट बैंक के पास नाले में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। अज्ञात शव मिलने पर पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा दिया। वही बीती शाम से लापता नदीम के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तब उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस के साथ नदीम के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहु़ंचकर शव की शिनाख्त मझरा रोड निवासी नदीम पुत्र अब्दुल्ला के रुप में की। परिजनों के मुताबिक नदीम बीती शाम को घर से निकला था जो वापस घर नहीं पहुंचा था। वह नशे का आदि था। पुलिस ने मृतक नदीम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।