खबर प्रवाह (30 नवम्बर, 2022)
https://youtu.be/CVKi_ZgrwNU
काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में आज एक नाबालिग किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वही पुलिस पूरे मामले की जांच में भी जुट गई है।
दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसई इस्लामनगर में रहने वाली गौसिया पुत्री गुलाम नबी ने आज नाबालिग किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना का पता तब चला जब गौसिया सुबह 10 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी माँ ने रसोई के अंदर लगी जाली से झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। उनकी लाडली पंखे से दुपट्टे के जरिये फांसी से लटकी हुई थी। मृतका के पिता ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं जिस वजह से वह पटना गए हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा तथा कुंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा भरकर मृतका किशोरी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिससे ग्रामीणों का घटनास्थल पर जमावड़ा लग गया। मौके पर पहुंची काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मृतकों के परिजनों को फांसी से उतार दिया था। मृतका को फांसी पर लटके हुए किसी ने नहीं देखा है लेकिन परिजन बता रहे हैं कि मृतका दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। साथ ही पुलिस को दुपट्टा भी बरामद हो चुका है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सब स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मृतका मदरसे में पढ़ाई करती थी तथा पिछले कुछ दिनों से वह मदरसे भी नहीं जा रही थी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।